मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क से खेत में उतरी : ट्रैक्टर पलटा, ट्रॉली ना पलटने से मजदूरों की बची जान
KHABAR AAPTAK{NEWS INDIA}
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरा तेज रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनिंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गया। गनीमत रही इस घटना मजदूरों की जान बाल बाल बच गई। ट्रॉली में सवार कुछ मजदूरों को मामूली चोंटे आई हैं। रन्नौद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक़ आज शनिवार की सुबह रन्नौद थाना क्षेत्र के श्रीनगर की सहरिया बस्ती से डेढ़ दर्जन से अधिक मजदूरों ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर खरेह गांव किसी कृषि फार्म पर टमाटर तोड़ने की मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था। तभी खरेह राजापुर रोड़ पर ड्राइवर का संतुलन ट्रैक्टर से खो गया था। इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली खेत में उतर गई थी। गनीमत रही कि खेत के जाकर ट्रैक्टर पलट गया था। लेकिन ट्रॉली नहीं पलट पाई थी। जिससे ट्रॉली में सवार सभी मजदूरों की जान बच गई थी। वहीँ इस घटना की बजह ड्राइवर ने ट्रैक्टर के अगले पहिया का कोई पार्ट टूटने से होना बताया हैं।

Comments
Post a Comment