KHABAR AAPTAK ( NEWS INDIA)
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
शिवपुरी:पूरे प्रदेश भर में 11 दिसंबर से मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया। चरणबद्ध तरीके से ग्राम पंचायत में शिविर लगे ताकि ग्रामीण स्तर पर ही लोगों की समस्या सुनी जा सके और उनका निराकरण किया जा सके। इस अभियान के तहत जिले में एक लाख से अधिक प्रकरणों का निराकरण हुआ है।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने लगातार अभियान की कड़ी समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया। सोमवार को मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत हितग्राही सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में हितलाभ वितरण किए गए।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन ने भी भ्रमण किया और शिवपुरी की ग्राम पंचायत मुंडेरी पहुंचे, जहां उन्होंने हितग्राही सम्मेलन में ग्रामीणों से चर्चा की और विभिन्न योजनाओं के तहत के लाभ वितरण किया। सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान भी उन्होंने जनकल्याण अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की और जिन विभागों के आवेदन अभी तक लंबित हैं उन्हें निराकरण के निर्देश दिए हैं।
प्रधानसंपादक
साहिल खान
Comments
Post a Comment