गणतंत्र दिवस पर रेड क्रॉस कार्यालय में सफाईकर्मियों ने झंडा फहराया

KHABAR AAPTAK ( NEWS INDIA) ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी शिवपुरी। एक बार फिर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी ने सामाजिक सद्भाव और समरसता की ओर आगे कदम बढ़ाते हुए गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी कार्यालय पर सफाईकर्मियों से राष्ट्रीय ध्वज फहरवाया और सभी सफाईकर्मियों को शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। आपकों बता दें कि शिवपुरी रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा भी अंतिम छोर के कर्मचारियों से स्वतंत्रता दिवस पर भी झंडा ध्वजारोहण भी कराया गया था। इसी क्रम में रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा सामाजिक सद्भाव और समरसता का संदेश देने के लिए श्रीमती शीला कोड़े ने झंडा फहरवाया,और संतोष कोड़े अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन,विशाल कोड़े सफाई कर्मचारी,रामकरण सफाई कर्मचारी,अजय धौलपुरिया सफाई कर्मचारी बल्लू जिनेवाल,खेरू खरे सहित सभी सफाईकर्मियों का शॉल भेंटकर सम्मान किया गया। सफाई यूनियन के अध्यक्ष संतोष कोड़े सहित उनके साथ आए सफाई कर्मी इस स्वागत से अभिभूत हुए बल्कि उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी की इस नवाचार की भावुक होकर प्रशंसा जाहिर की। इस अवसर पर रेड क्रॉस के चेयरमैन दीवान अरविंद लाल,वाईस चेयरमैन आलोक एम इंदौरिया,सचिव समीर गांधी,डॉ पीके खरे, डॉ भगवत बंसल, राजेन्द्र राठौर, डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र सेठ, पंकज भंडावत आदि उपस्थित रहे। इनका कहना है - सफाईकर्मी हमारे समाज के अभिन्न अंग है जिनके बिना स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती और उन्हें सम्मान देना हम सभी का नैतिक दायित्व भी है। उन्हें यह सम्मान देकर मुझे एवं मेरी रेड क्रॉस की टीम को गर्व महसूस हो रहा है। ऐसे नवाचार हमारी रेड सदैव करतीं रहेंगी। रवीन्द्र कुमार चौधरी कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसायटी शिवपुरी जो मान सम्मान हमें रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने का अवसर देकर प्रदान किया उससे हमारा पूरा वाल्मीकि समाज गौरवान्वित हैं हम सभी वाल्मीकि भाई, हमें ये अवसर प्रदान करने के लिए अध्यक्ष एवं कलेक्टर और रेड क्रॉस सोसायटी के सभी सदस्यों के आभारी हैं। रामकरण, सफाईकर्मी वार्ड क्रमांक 03 अभी तक सफाईकर्मियों को शायद ही किसी ने ये झंडा फहराने का अवसर प्रदान नहीं किया होगा,आज मुझे गणतंत्र दिवस पर रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से झंडा फहराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, इसके लिए सम्पूर्ण वाल्मीकि समाज रेड क्रॉस सोसायटी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हैं। शीला कोड़े, महिला सफाईकर्मी

Comments