KHABAR AAPTAK ( NEWS INDIA)
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
शिवपुरी शहर के अस्पताल चौराहा पर स्थित कंप्यूटर सेंटर की दुकान में बीती रात अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई। आगजनी की सूचना संचालक को सुबह लगी। लेकिन जब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड ने दुकान में धधक रहे आग के अंगारों पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर है।
संचालक जय नारायण ने बताया कि आगजनी सूचना आज मंगलवार की सुबह 7 बजे पड़ोसी ने दी थी। दुकान पर आकर देखा तो दुकान पूरी तरह से जल चुकी थी। बाद में फायरबिग्रेड ने पहुंचकर आग को पूरी तरह से बुझा दिया था। आग किन कारणों से लगी इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। इस घटना में दुकान में रखे चार कंप्यूटर, छोटी - बड़ी फोटो कॉपी मशीन, प्रिंटर, कैमरा, कटिंग और लेमिनेशन मशीन, इनवर्टर, फर्नीचर सहित दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

Comments
Post a Comment