गौ माता को राष्ट्र माता घोषणा की मांग को लेकर हरयाणा का कमल आर्य पैदल निकला,

KHABAR AAPTAK{NEWS INDIA}
 ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी 

 गौ माता को राष्ट्र माता घोषणा की मांग को लेकर हरयाणा का कमल आर्य पैदल निकला, 51 लीटर गंगाजल से होगा शिवरात्रि पर महाकाल अभिषेक, 93 दिन का सफर

 शिवपुरी: हरयाणा के जिले पानीपत के गाँव सिरपुर से एक युवक अपने कंधो पर 62 किलो का भार लेकर पैदल महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए पैदल चला पड़ा, युवक गौमाता को राष्ट्र माता बनाने की मांग को लेकर निकला हैं. कमल आर्य निवासी ग्राम सिरपुर जिला पानीपत हरियाणा ने बताया कि वह गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने की मांग को लेकर हरियाणा सरकार में अर्जी लगा चुका हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार में भी उसने गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने की अर्जी लगाई हैं. लेकिन अर्जी स्वीकार न होने के बाद अब कमल 62 किलो अपने कंधों पर भार लेकर जिसमें 51 किलो गंगाजल हैं. महाकाल उज्जैन के लिए निकल पड़ा है. कमल आर्य ने बताया कि 26 नवंबर 2024 को हरियाणा से निकला था और आज 54वाँ दिन है जब वह शिवपुरी पहुंचा. अपने कंधो पर 62 किलो की कावड़ का भार लेकर जिसमें 51 किलो गंगाजल हैं उसको लेकर पैदल अपने साथियों के साथ चल पड़ा है. कमल ने बताया कि 1 दिन में 10 से 11 किलोमीटर का सफर हो पाता है अभी 54 दिन हुए हैं और 26 नवंबर को यह यात्रा शुरू की थी. 93 दिन होने के बाद शिवरात्रि को इस गंगाजल से महाकाल बाबा का अभिषेक कर उनसे गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने की अर्जी लगाई जाएगी. कमल आर्य ने बताया कि सरकार ने यह बात नहीं सुनी अब सरकार की सरकार महाकाल बाबा यह बात सुनेंगे और उसकी मांग को पूरा करेंगे. क्यूंकि महाकाल बाबा के यहाँ से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता हैं.

Comments