KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
शिवपुरी: पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देश के अनुसार यातायात नियमों को पालन करने की अपील की जा रही है, ओर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ यातायात अधिकारी कहीं अनदेखी, तो कहीं चालानी के तहत रोड के साइड से खड़ी गाड़ी का चालन करते है, तो वहीं गुरुद्वारा चौराहे पर एस बी आई बैंक से लेकर शराब के ठेके तक गाड़ियां पूरी रोड को घेर के खड़ी रहती है, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इसे देखते हुए यही कह सकते है , कि एक तरफ तो यातायात महीना का हवाला देते हुए लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है, वहीं यातायात पुलिस की कही देखी ,कही अनदेखी ।
Comments
Post a Comment