पुलिस थाना गोवर्धन द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपी को किया गिरफ्तार ।

KHABAR AAPTAK ( NEWS INDIA)
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी 


गंभीर अपराधों मे शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, पुलिस थाना गोवर्धन द्वारा दो माह से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के आरोपी को किया गिरफ्तार ।*

शिवपुरी:दिनाक 24.11.2024 को पूर्व सरपंच बनवारी यादव पुत्र रामदयाल यादव निवासी श्रीपुरा थाना गोवर्धन के साथ पुरानी रंजिश पर से आरोपी गाजीपाल यादव, राजेन्द्र यादव उर्फ कल्ली, भूपेन्द्र यादव, सिरनाम यादव एवं दो अन्य ने गिरवानी पुलिया के पास बनवारी यादव की गाडी के आगे अपनी गाडी लगाकर जानसे मारने की नियत से बन्दुक से फायर किया व लाठी, सरियों से मारपीट कर अध मरा कर दिया । जिससे बनवारी यादव को शरीर में गम्भीर चोटे आई और कई जगह से फेक्चर हुआ मजरूव को परिजनो ने इलाज ग्वालियर इलाज के लिये ले गये । मजरूव के भाई प्रदूमन यादव की रिपोर्ट पर से थाना गोवर्धन पर अपराध क्रमांक 101/2024 धारा 191(2), 191(3), 190,109,126(2),118(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड जी द्वारा शेष आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी करने के सख्त निर्देश दिये। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले जी के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पोहरी श्री सुजीत सिंह भदौरिया जी के कुशल मार्गदर्शन में आज विश्वसनीय मुखविर सूचना से ग्राम गुनाह थाना पनिहार जिला ग्वालियर से पूर्व सरपंच बनवारी यादव को जानसे मारने वाला शेष फरार आरोपी सिरनाम यादव पुत्र बद्री यादव उम्र 51 साल निवासी गुनाह थाना पनिहार जिला ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि. रविन्द्र सिंह कुशवाह, सउनि जण्डेल सिंह, प्रआर. 703 रामहेत सिंह, प्रआर. 729 बीरेन्द्र सिंह, आर. 752 शैलेन्द्र धाकड, आर. 1112 अजय रावत, आर. 127 लाल सिंह, आर. 279 अतेन्द्र जादौन, आरक्षक 21 हजारी वघेल, आर. 482 नरेन्द्र धाकड एवं सायबर सेल शिवपुरी का सराहनीय योगदान रहा है।

Comments