KHABAR AAPTAK( NEWS INDIA)
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
शिवपुरी पुलिस द्वारा माधव चौक पर चेकिंग के दौरान पहलवान लिखी हुई एक गाड़ी को रोका गया जिस पर हूटर लगे हुए थे पुलिस द्वारा निजी वाहन पर हूटर लगे होने से उक्त गाड़ी पर से हूटर हटबाए गए। पुलिस द्वारा चेकिंग में बुलेट के साइलेंसरों की आवाज को भी चेक किया जा रहा है आज चेकिंग के दौरान 40 बुलेट के साइलेंसर अधिक आवाज करने के कारण जब्त किए गए।
Comments
Post a Comment