KHABAR AAPTAK ( NEWS INDIA)
ब्यूरो सुनील नगेले शिवपुरी
शिवपुरी भारत का 76 वा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुख्य अतिथि रहेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह तात्या टोपे स्टेडियम, पोलो ग्राउंड में आयोजित होगा। जिसमें प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान होगा। उसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। हर्ष फायर, मार्च पास्ट के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग थीम पर झांकियां का प्रदर्शन होगा। इसके उपरांत पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
प्रधानसंपादक
साहिल खान
Comments
Post a Comment