KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
प्रधान संपादक: साहिल खान
जिला दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
दतिया -चित्रगुप्त धाम गल्ला मंडी के पीछे हर माह में होने वाले 103 बांमासिक अभिषेक कार्यक्रम में श्रीमति प्रीति श्रीवास्तव पत्नी नीरज श्रीवास्तव (पांडे जी बाग) दतिया के द्वारा सुवह 10 बजे शिव अभिषेक बड़े हर्ष उल्लासपूर्ण मनाया गया इसके बाद दोपहर 12 बजे आरती,हवन इत्यादि कार्यक्रम किया गया। शाम 6:00 से शाम 9:00 बजे तक भंडारा सुरुचिपूर्ण संपन्न हुआ शिव अभिषेक समिति में करीबन 138 कायस्थ लोग सम्मिलित हैं। इस कार्यकम के प्रभारी डॉ राकेश खरे हैं।
उपरोक्त कार्यक्रम में सुरेंद्र श्रीवास्तव बरगांव,के पी श्रीवास्तव,रामेश्वर दयाल श्रीवास्तव,अतुल श्रीवास्तव, जीतेन्द्र श्रीवास्तव,अशोक श्रीवास्तव सिंधवारी,डा.ए.के.खरे रविभूषण खरे,जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव,पुजारी जगमोहन श्रीवास्तव,राजा श्रीवास्तव,बृजमोहन श्रीवास्तव आदि बहुत से चित्रांश महिला एवं पुरुष सदस्य सम्मिलित थे।
Comments
Post a Comment