दतिया पीताम्बर मंदिर के सामने अज्ञात युवक का शव।

KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
         प्रधान संपादक साहिल खान 
         दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 

दतिया: पीतांबरा मंदिर के मैंन गेट के सामने एक अज्ञात  युवक का शव  पड़ा लोगो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव की को कब्जे में लिया और शिनाख्त  शुरू की पर अभी तक पुलिस को यह सब किसका है। पुलिस युवक के शव की चांच पड़ताल के रही है ।
जो कोई जानता हो  थाना कोतवाली दतिया मैं इस नम्बर पर 9425138153  सूचना दे!


अब दतिया से प्रयागराज तक ट्रेन दौड़ेगी।


दतिया: पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के प्रयास के बाद दतिया को एक और ट्रेन की  सौगात मिली, इस  ट्रेन का  आज से प्रयागराज एक्स से  चलकर  आएगी और दतिया स्टॉपेज होगा जिससे दतिया के लोगो खुशी के लहर है, क्यों कि अब वह सीधे दतिया से प्रयागराज जा सकेंगे लोगो ने पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को धन्यवाद दिया।

ट्रेन का शेड्यूल इस प्रकार है।



Comments