KHABR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
संपादक मनोज उपाध्याय
शिवपुरी नरक पालिका का अब क्या होगा क्यों कि बीजेपी पार्षद सिंधिया जी की देहलीज पर बीजेपी अध्यक्ष की शिकायत ले कर गए पर किसी भी प्राकार का कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला, तो अब बीजेपी पार्षदों ने जो कसम मंदिर में खाई थी ,उसका क्या होगा , बीजेपी पार्षद सिंधिया जी के नाथ मस्तक है, इस लिए क्या अपनी कसम तोड़ेंगे या नगर पालिका अध्यक्ष को हटाने के लिए ओर अपनी कसम को पूरा करने के लिए क्या कोई नया गुल खिलाएंगे जैसे सिंधिया जी ने प्रदेश में कमल को खिलाया था। अब यह बीजेपी पार्षदों के हाथ है, की सिंधिया जी के कर कमलों मै रहे,या अपनी कसम को पूरा करें, क्यों कि बीजेपी पार्षद इस्तीफा देते है ,तो चुनाव फिर से होंगे और सरकार पर चुनाव का खर्च का बोझ पड़ेगा फिर क्या पता जनता का रुख क्या होगा इस लिए शायद पार्षदगण आपस में बैठ कर कसम को पूरा करने का हल निकालने का सोचेंगे, अब हाल क्या होगा यह कोई नहीं जानता , इसका हल जो भी होगा इस शिवपुरी की जनता को इंतजार रहेगा??

Comments
Post a Comment