KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम
बसई रेल्वे स्टेशन से ग्राम जनकपुर मार्ग की दशा और दिशा बताती हे की कितना हेर फेर किया गया। पीडब्ल्यूडी द्वारा यह मार्ग जो दर्शाता की इस सड़क का निर्माण 1 वर्ष में पूरा किया गया जो की सड़क की कुल दूरी 1.40किलोमीटर सड़क बनाने में पीडब्ल्यूडी संभाग दतिया द्वारा अनुबंध अनुसार तय कुल लागत 150.87 लाख रुपए में ठेकेदार मैसर्स जय मां कंसट्रक्सन कंपनी द्वारा नियत अवधि में पूर्ण किया गया।
जो मात्र 8 महीने में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया 2025 की पहली बारिश का पानी, नही झेल पाई पुलिया कितना भ्रष्टाचार लोक निर्माण विभाग में फैला हुआ है। इसमें उच्च अधिकारी, जेई , के साथ साथ ठेकेदार की मोटी कमाई दर्शाती हे टूटी हुई पुलिया।
जनकपुर से बसई रेल्वे स्टेशन मार्ग मौत का जंजाल राहगीर सहित आवागमन हुआ बधित जिससे सेकंडो लोगो का आना जाना लगा रहता है। टूटी हुई पुलिया किसी की मौत का जंजाल। जिसे "लोक निर्माण से लेकर यमलोक द्वार तक" कहा जा सकता हे
आखिर कियू चडी पीडब्ल्यूडी की पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट कोन हे जिम्मेदार क्या कार्यवाही होती हे या सिर्फ मरमत।
Comments
Post a Comment