बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर दंपति के साथ की लूट, गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
     प्रधान संपादक साहिल खान 
     दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 

बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर दंपति के साथ की लूट, गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर

दतिया:सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दिनारा रोड ग्राम चौपरा के पास रात साढ़े 11 बजे की घटना।  *बाइक सवार प्रदुम्म पुत्र गुलाब अहिरवार नि कुम्हेडी अपनी पत्नी खुशबू के साथ उद्गुवां से गांव* लौट रहा था। जैसे ही वह चौपरा गांव के पास पहुंचा। *तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश आये और कट्टे से प्रदुम्म के ऊपर गोली चला दी।* गोली चलते ही प्रदुम्म घबरा गया और बाइक रोक दी। *इसके बाद बदमाशों कट्टे की नोक पर पत्नी से जेवरात* लूट लिए जब प्रदुम्म ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। *वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल प्रदुम्म को जिला* अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया।


Comments