अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं वित्त फाउंडेशन के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह।

KHABAR AAPTAK (NEWS INDIA)
         प्रधान संपादक साहिल खान 
         दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
             रिपोर्टर रामलाल गौतम 

 दतिया मे जो बच्चियों 1 जून के कार्यक्रम में आने से वंचित रह गई थी उनको संगठन द्वारा संदीपनी विद्यालय भांडेर में पंडित श्री अनूप त्रिपाठी जी व्याख्याता एवं जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया बच्चियों को ₹2100 राशि एवं प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान की गई, श्री सुनील शर्मा जी द्वारा कहा गया की समाज का कोई भीं बच्चा जो अच्छे अंको के साथ परीक्षा मे सफल हुआ है उसकी प्रतिभा को समाज के सामने लाने का कार्य ब्रह्मण महासभा द्वारा हमेशा ही किया जायेगा जिससे बच्चों का उत्साह वर्धन होता रहे, ओर बच्चे जीवन मे ओर अधिक सफल होकर समाज एवं माता पिता को गौरन्वित करे कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित जी राहुल त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष भांडेर श्री उमाशंकर अग्निहोत्री जी एवं जिला मिडिया प्रभारी कौशल पाठक उपस्थित रहे।

Comments