50 ग्रामीणों का रेस्क्यू, मौके पर पहुंचे दतिया कलेक्टर।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी 


दतिया के तटीय इलाकों बाढ़ का खतरा मंडराया : सिंध नदी का जलस्तर बढ़ा, कोटरा से 50 ग्रामीणों का रेस्क्यू, कलेक्टर वानखडे ने टीम के साथ मौके पर पहुंच लिया स्थिति का जायजा

दतिया। दतिया जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और गुना जिले के मड़ीखेड़ा बांध से छोड़े गए पानी के चलते सिंध नदी उफान पर है, जिससे जिले में बाढ़ का खतरा गहरा गया है। बीते तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सिंध नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने खुद बाढ़ प्रभावित ग्राम कोटरा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गांव में सिंध नदी का पानी घुसने से 50 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत व बचाव कार्यों में जुटी है। गांव चारों ओर से पानी से घिर गया है, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। वही ग्राम पाली में भी नदी का पानी घुस गया, जिससे चार मकान गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए। कई परिवारों को गांव से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। ग्रामीणों का पलायन शुरू हो गया है और प्रशासन उन्हें राहत शिविरों में पहुंचाने का कार्य कर रहा है।
बता दें कि गुना जिले में हो रही भारी बारिश के चलते मड़ीखेड़ा बांध से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे सिंध नदी का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है। प्रशासन ने सिंध नदी के किनारे बसे गांवों को अलर्ट पर रखा है और लगातार निगरानी की जा रही है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। इस दौरान कलेक्टर साथ एसडीएम संतोष तिवारी, गोराघाट टीआई रमेश शाक्य, जनसंपर्क अधिकारी सुश्री निहारिका मीना, सचिव विश्वामित्र शर्मा आदि कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।


Comments