दतिया रतन सर्राफ के चौपरा में मिला युवक का शव।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 

दतिया एसडीआरएफ टीम को रतन सर्राफ के चौपरा में मिला युवक का शव लाला के ताल स्थित है रतन सर्राफ का चौपरा। कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया युवक का शव। 25 वर्षीय सौरभ कुशवाह नामक युवक का मिला शव। युवक चौपरा में नहाने गया था तभी उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। आईटीआई कॉलेज के पास का रहने वाला था मृतक युवक। फिलहाल पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पीएम के लिए भेजा एवं मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

Comments