दतिया में शुरु होगा डायरिया सह-दस्तक अभियान।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम 

 दतिया  दस्तक अभियान को लेकर दतिया में स्वास्थ्य विभाग ने की मीडिया कार्यशाला। *22 जुलाई से 16 सितम्बर तक चलेगा दस्तक अभियान।* 5 बर्ष तक के बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण की दी जाएगी सेवाएं। *रतन रॉयल होटल में हुई मीडिया कार्यशाला।* मीडिया कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ.बीके वर्मा ने दी अभियान की जानकारी। *मीडिया कार्यशाला में कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े भी हुए शामिल।* इस दौरान सिविल सर्जन डॉ केसी राठौर सहित अन्य *चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रहे मौजूद।


Comments