स्कूली बच्चो से भरी ओबेरलोड टेक्सी पर ट्रैफिक प्रभारी सपना शर्मा ने की कार्यवाही।



kHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 

टेक्सी चालक मौके पर सम्बंधित कागजात भी नही दिखा सका तो अग्रिम कार्यवाही तक के लिए टेक्सी ट्रैफिकथाने में रखवाईं
राजगढ़ चौराहे पर ट्रैफिक को की गई *एल सेव व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक प्रभारी सपना शर्मा द्वारा कार्यवाहियां की जा रही इस दौरान कई रसूखदार को रोंग साइड जाने पर ट्राफिक प्रभारी द्वारा नियम का पालन करने को रोका।
वही स्थानीय लोग ट्राफिक प्रभारी के कार्य की *सराहना  करते हुए कह रहे हैं चौराहे पर एल सेव होने से, आये दिन होते एक्सीडेंट और जाम की परेशानी अब खत्म सी हो गई है।

Comments