दतिया सेवड़ा स्टेट हाईवे हुआ बदहाल ।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी 

दतिया - दतिया सेवड़ा रोड बालाजी पेट्रोल पंप के ठीक आगे मेन रोड पर बारिश के कारण अत्याधिक पानी भर जाने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है, जबकि यहां से प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी आए दिन आते जाते रहते हैं, फिर भी इस सड़क पर पानी को नजर अंदाज कर वो निकल जाते हैं, स्थिति यहां तक हो गई है इस सड़क की के रोड पर पानी भरा रहने से उस पर बड़े बड़े गडडे होने एवं पानी के कारण राहगीरों को ये तक पता नहीं चल पाता है कि सड़क पर डामर कहां और गड्डा कहां है, दो पहिया वाहन आए दिन मेन रोड पर गडडो में भरे पानी में दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं, लेकिन अब तक किसी ने इसकी सुध तक नहीं ली, जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर मेन रोड को डामर कराकर दुरुस्त करवाना चाहिए जिससे आम जनता को इस समस्या से राहत जल्द मिल सके

Comments