थाना देहात पुलिस 100 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब एवं स्विप्ट डिजायर कार कुल जप्त आरोपी मेंवा बंजारा को गिरफ्तार किया।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
शिवपुरी ब्यूरो सुनील नगेले 
रिपोर्टर शुभम चतुर्वेदी 

थाना देहात पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 100 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब एवं स्विप्ट डिजायर कार कुल मशरूका 05 लाख 10 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी मेंवा बंजारा को गिरफ्तार किया। 

 थाना देहात पुलिस को दिनांक 21.08.2025 को इलाका भ्रमण के दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति स्लेटी रंग की स्विप्ट डिजायर कार क्र. एमपी 04 सीई 6673 से ग्राम सतेरिया से ग्राम सीर बांसखेडी जा रहा है जिसमें अवैध शराब का परिवहन कर ले जा रहा है, उक्त स्विप्ट डिजायर कार हमराह फोर्स के समक्ष रोक कर चैक किया तो उक्त कार में दो केन रखी हुई थी जिनको खोल कर चैक किया तो करीब 50-50 लीटर हाथ भट्टी की वनी कच्ची शराव कुल 100/- लीटर भरी हुई थी, जिसको रखने का बैध लायसेंस चाहा तो न होना बताया आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आव. एक्ट का पाया जाने से उक्त शराब पुलिस कब्जे से लिया गया दो प्लास्टिक की केनो में करीव 50-50 लीटर हाथ भट्टी की वनी कच्ची शराव, कुल शराव 100/- लीटर कीमती 10000/-रूपये एंव घटना में प्रयुक्त स्लेटी रंग की स्विप्ट डिजायर कार क्र. एमपी 04 सीई 6673 कीमती 5 लाख रूपये को विधिवत जप्त की गई आरोपी मेंवा पुत्र गज्जा बंजारा उम्र 30 साल निवासी ग्राम सतेरिया थाना देहात को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 310/25 धारा 34 (2) आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गया। सराहनीय भूमिका निरीक्षक जितेन्द्र सिह माबई थाना प्रभारी देहात, प्रआर.302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर. 548 दीपचंद्र, प्रआर, 281 आदेश धाकड, आर. देशराज माबई, आर. 556 सचेन्द्र शर्मा, आर. 511 बदन सिंह, आर.907 अरूण मेवाफरोस, थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Comments