KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
थाना करैरा पुलिस द्वारा शराब तस्कर से एक अल्टो कार एवं 18 पेटी कुल 171 लीटर अबैध शराब कीमती 84 हजार रूपये की बरामद की गयी है ।
थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक सिलवर रंग की अल्टो गाडी क्रमांक एमपी 33 सी 1826 अबैध शराब लेकर करैरा की तरफ आ रही है जो पिछोर तरफ निकलेगी । मुखबिर की सूचना की तस्दीक करने हेतु ग्राम टीला के पावर हाउस के पास जाकर वाहन चैकिंग प्रारंभ की चैकिंग के दौरान करैरा तरफ से एक सिलवर रंग की अल्टो गाडी आई जिसको रोका, तो कार के चालक ने पुलिस को देख कर गाडी को ग्राम वडोरा, रेहरगवां की तरफ भगा ले गया जिसका पीछा किया गया तो उक्त गाडी ग्राम वडोरा व रेहरगवां के बीच आम रोड पर बंद होने से गाडी का चालक गाडी को छोडकर भाग गया गाडी को चैक किया गया तो गाडी की डिग्गी मे पीछे 08 पेटी देशी प्लेन शराव की तथा गाडी के पीछे की सीट पर 07 पेटी देशी प्लेन शराव की प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर एंव सीट के नीचे 03 पेटी बोल्ट कम्पनी की बियर की कैन प्रत्येक पेटी में 24 केन कुल मात्रा 171 बल्क लीटर कीमती करीबन 84000/- रूपये रखी मिली । गाडी के डेसबोर्ड के ऊपर रखे अल्टो गाडी क्रमांक एमपी 33 सी 1826 के बीमा की प्रति जिसमे गाडी मालिक का नाम पवन कुमार साहू पुत्र श्रीरामसेवक साहू नि0 वार्ड क्र 13 थाना भौती पिछोर होना लेख है । मौके से कुल 18 पेटी बरामद की गई। अज्ञात आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का होने से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 589/25 धारा 34(2) म.प्र.आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया । आरोपी की तलाश जारी है।
बरामद माल– 01. देशी प्लेन मदिरा की 18 पेटी कीमती 84 हजार रुपये ।
02. एक सिलवर रंग की अल्टो गाडी क्रमांक एमपी 33 सी 1826 कीमती करीबन 150000/- रूपये । कुल कीमती -02 लाख 34 हजार रुपये ।
सराहनीय़ भूमिका – थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई ,उनि धर्मेन्द्र गुर्जर ,आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 रामअवतार गुर्जर , आर0सुरेन्द्र रावत ।
Comments
Post a Comment