शास्त्रीय गायक उमेश कंपू वाले को मिलेगा 2025 का राष्ट्रीय मधुकर सम्मान ।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया । सुप्रसिद्ध संगीत पुरातत्व एवं साहित्य के विद्वान पंडित मधुकर मिश्र की स्मृति में 15 वा मधुकर समारोह 24 अगस्त 2025 को गहाई वाटिका के सभागार में संपन्न होने जा रहा है इसमें जहां अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन में गायन वादन और नृत्य की प्रस्तुतियां होगी वही मधुकर अलंकरण समारोह का भी आयोजन है। इस वर्ष का राष्ट्रीय मधुकर सम्मान ग्वालियर घराने के सुप्रसिद्ध गायक उमेश कंपू वाले को प्रदान किया जाएगा साथ ही अन्य सम्मानों में सुर मधुकर सम्मान सुजल जैन मुरैना वाद्य मधुकर सम्मान कनक अग्रवाल खंडवा, नृत्य मधुकर सम्मान शिवा नायक ग्वालियर ,मधुकर लोक भाषा सृजन सम्मान डॉक्टर जान्हवी पांडेय अयोध्या रंग मधुकर सम्मान डॉक्टर गरिमा मिश्रा छतरपुर, मधुकर संगीत सृजन सम्मान उस्ताद अजीज खान भांडेर ,मधुकर परिपाटी सम्मान श्रीमती अंशुल सक्सैना झांसी और श्री शिवचरण शर्मा स्मृति दतिया रत्न पूर्व सैनिक मुन्नालाल शर्मा को प्रदान किया जाएगा इस अवसर पर अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन में कनक अग्रवाल का सितार वादन,सुजल जैन का शास्त्रीय गायन, शिवा नायक , अमर, दीप्ति एवं अनुष्का सिंह का कथक नृत्य ,अंशुल सक्सेना का ठुमरी गायन और राष्ट्रीय मधुकर सम्मान प्राप्त उमेश कंपू वाले जी का शास्त्रीय गायन होगा उक्त जानकारी मधुकर शोध संस्थान एवं इंटक दतिया चैप्टर की ओर से प्रमुख आयोजन विनोद मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम ठीक 4:00 बजे से गहोई वाटिका सभागार में संपन्न होगा । आयोजन में दतिया के सभी रसिकजन सीडी आमंत्रित हैं।

Comments