दतिया सेवढ़ा में आबकारी विभाग की कार्रवाई, महिला 22 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा के साथ गिरफ्तार , भेजा जेल

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया। 25 अगस्त को सेवढ़ा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कलेक्टर दतिया स्वप्निल वानखेडे एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता संदीप शर्मा के निर्देश तथा सहायक आबकारी आयुक्त दतिया राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में वृत्त सेवढ़ा प्रभारी अनिरुद्ध खानवलकर के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान वैष्णोदेवी पत्नी भरत कंजर, उम्र 25 वर्ष, निवासी भांडेर रोड इंदरगढ़ कंजर डेरा को अवैध शराब विक्रय करते गिरफ्तार किया गया। मौके से 22 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 4400 रुपये आंका गया है। आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) की धारा 34(1) एवं 49(क) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में आबकारी आरक्षक विकास पाठक, विकास साहू, सुश्री खुशबू रघुवंशी एवं वाहन चालक सतीश पाल का सराहनीय योगदान रहा।

Comments