श्रीकृष्ण महोत्सव में 35 कन्हैया 29 राधाओं ने मनमोहन नृत्य किया।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 


श्रीकृष्ण महोत्सव में 35 कन्हैया 29 राधाओं ने मोहा मन 25 बच्चों ने किया मनमोहन नृत्य

एनडीपीएस में सभी धर्मों के बच्चों को श्री कृष्ण स्वरूप देखना अद्भुत   - सांसद संध्या राय     
 
विधायक प्रदीप अग्रवाल भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा थे विशिष्ट अतिथि                             

श्रीकृष्ण स्वरूप में दिया श्रीवास्तव , राधा स्वरूप में जारा खान प्रथम रही
सुमायला हुसेन ,एमिका कोली को विशेष आकर्षण पुरस्कार 
 
दतिया / 21 वर्षों से डॉ. आलोक संस्थान का श्री कृष्ण महोत्सव  सर्वधर्म सद्भाव बढ़ाने का अनूठा अद्भभुत महत्वपूर्ण काम कर रहा हैं  बुर्का पहनकर मुस्लिम बहिनें अपने लाड़ले को श्रीकृष्ण राधा के सुन्दर स्वरूप में सजाकर  भागीदारी करा रही है , डॉ.आलोक सोनी का यह प्रयास अनूठा और अद्वितीय है । एनडीपीएस में सभी धर्मों के बच्चों को श्री कृष्ण राधा स्वरूप में देखना अद्भुत है  -  उक्त विचार डॉ. आलोक संस्थान, दतिया के  न्यू दतिया पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा , स्कूल के भव्य परिसर में ‌ आयोजित 21 वें श्री कृष्ण महोत्सव में मुख्य अतिथि की आसंदी से  भिण्ड दतिया लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती संध्या राय ने व्यक्त किए । अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन अनेक इंटरनेशनल अवॉर्ड विनर डॉ.  आलोक सोनी  ने की । महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवढ़ा के विधायक प्रदीप अग्रवाल , भाजपा जिलाध्यक्ष एड.रघुबीर कुशवाहा , नगर अध्यक्ष पुनीत टिलवानी उपस्थित रहे । श्रीकृष्ण महोत्सव का  संचालन श्यामलाल प्रजापति  ने किया । स्वागत भाषण प्राचार्य श्रीमती संध्या  सोनी ने प्रस्तुत किया ।  इस अवसर पर डांस कोरियोग्राफर तनु प्रताप सिंह गौर के निर्देशन में न्यू दतिया पब्लिक स्कूल के 25 नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा श्री कृष्ण और राधा के 11 मनमोहक गानों पर नृत्य प्रस्तुत किये तो वहीं 35 कान्हा 29 राधा के सुन्दर स्वरूपों ने सभी का मन मोह लिया । श्रीकृष्ण स्वरूप में दिया श्रीवास्तव , राधा स्वरूप में जारा खान प्रथम रही  । सुमायला हुसेन , एमिका कोली  को विशेष आकर्षण पुरस्कार मिला । श्रीकृष्ण ओर राधा स्वरूप में जयदेव अहिरवार , यशिका अहिरवार , प्रतिष्ठा अहिरवार को द्वितीय पुरस्कार , अभि अहिरवार , हिमांशी अहिरवार को तृतीय  तथा गुनगुन सिंह , मानव अहिरवार , वेद कुमार , कार्तिक अहिरवार , चाहत कोली , वंदना कुशवाहा , शिवन्या यादव , गीतांजलि सिंह कुशवाहा , परी झा को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप शील्ड  अंगपट्टिका बांसुरी प्रदान कर पुरूस्कृत किया  इसके अलावा  12 आकर्षण पुरस्कार  ,12 विशेष पुरूस्कार के साथ सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कार स्वरूप श्रीकृष्ण नाम अंगपट्टिका बाँसुरी प्रदान कर पुरूस्कृत किया ।  महोत्सव में  डॉ. आलोक सोनी संध्या सोनी   श्यामलाल प्रजापति रजिया बानो , रूबी राजा बुंदेला , तनु प्रताप सिंह गौर ने  सांसद संध्या राय , विधायक प्रदीप अग्रवाल , भाजपा जिलाध्यक्ष एड. रघुवीर कुशवाहा , नगर अध्यक्ष पुनीत टिलवानी का साफा पहनाकर , शॉल , अंगपट्टिका उडाकर , श्रीफल स्मृति चिन्ह  सम्मान पत्र  बांसुरी भेंट करके सम्मान किया ।  निर्णायक के रूप में वरिष्ठ संस्कृति रंगकर्मी रवि ठाकुर , समाज सेविका  श्रीमती कल्पना चउदा उपस्थित रहे ।  समारोह में सांसद श्रीमती संध्या राय ने डॉ.आलोक सोनी की माताश्री श्रीमती राजेन्द्री देवी सोनी का शाल उड़ा कर , चरण स्पर्श करके मां का आर्शीवाद लिया । विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप अग्रवाल  ने कहा - न्यू दतिया पब्लिक स्कूल पिछले 21 वर्षों से श्रीकृष्ण महोत्सव कराकर सर्वधर्म सद्भाव बढ़ाने का महत्वपूर्ण अद्वितीय  काम कर रहा है भव्यता और दिव्यता के साथ  इतने कन्हैया राधा के दर्शन करके मन गदगद हो गया ।  दोपहर दो बजे तक चले श्रीकृष्ण महोत्सव में देवेन्द्र थापक , भास्कर शर्मा , डॉ.बालकृष्ण कुशवाहा , शालिक राम चौरसिया , अशोक श्रीवास्तव , भज्जू राय , विनोद यादव , कपिल अहिरवार , पारस चतुर्वेदी , ग़ौरी कुशवाहा , शंकर कुशवाहा , सीताराम यादव , अर्जुन कुशवाहा , सहदेव कुशवाहा , खुशी धाकड़ , रिंकी कुशवाहा , कीर्ति जाटव ,मधु जाटव ,मोहनी कुशवाहा  सहित अनेक दर्शकों ने कान्हा के मनमोहक छवियों की डॉ.आलोक सोनी , संध्या सोनी के साथ आरती आराधना करके आनंद उठाकर , प्रसाद ग्रहण किया । आभार रजिया बानो ने व्यक्त किया ।

Comments