KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
शिवपुरी ब्यूरो सुनील नगेले
रिपोर्टर शुभम चतुर्वेदी
थाना देहात पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 255 ग्राम स्मैक कीमती करीबन 51 लाख रुपये की जप्त कर आरोपी नानूराम तंवर को गिरफ्तार किया ।
शिवपुरी : देहात थान टी आई को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम बिलोकला के आगे रोड पुलिया के पास थाना देहात पर संदिग्ध अवस्था में स्मैक विक्रय करने की फिराक में खड़ा है जिस पर थाना प्रभारी देहात के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल ग्राम बिलोकला के आगे रोड पुलिया के पास शिवपुरी से आरोपी नानूराम पुत्र हीरालाल तंवर उम्र 38 साल नि. ग्राम पाटरी थाना घाटौली जिला झालाबाड राजस्थान को अवैध मादक पदार्थ स्मैक 255 ग्राम कीमती करीबन 51 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.298/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
सराहनीय भूमिका- निरी. जितेन्द्र सिंह माबई, उनि. प्रियंका शुक्ला, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रआर 548 दीपचन्द, प्रआर 302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर 499 देवेन्द्र सेन, प्रआर 699 ऋषभ करारे, आर 897 शकील खांन, आर 556 सचेन्द्र शर्मा, आर 511 बदन, आर 907 अरुण, आर 925 बलवीर, आर 672 रिंकू शाक्य, आर 246 मनोज, थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
Comments
Post a Comment