सरस्वती विद्या मंदिर भरतगढ़ में मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम चेतन दास सुखानी 

दतिया आज दिनांक 15/08/2025 को सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ दतिया में 79 वां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण राष्टगान एवं वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री धनराज जी (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग प्रचारक) श्री राजेश जी लिटोरिया (पूर्व प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर भरतगढ़) श्री केदार सिंह जी गुर्जर (जिला संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) श्री पंचम सिंह जी कौरव (अध्यक्ष केशव बाल विकास समिति भरतगढ़ ) श्री मनोज जी गुप्ता (प्राचार्य/प्रबंधक केशव बाल विकास समिति) एवं विद्यालय की बहन अनुराधा पटवा (जिले की प्रवीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त) मंचासीन रहे। अतिथियों का परिचय विद्यालय के यशस्वी प्राचार्य एवं केशव बाल विकास समिति के प्रबंधक श्री मनोज जी गुप्ता द्वारा कराया गया अतिथियों का स्वागत विद्यालय के किशोर भारती के प्रधानमंत्री भैया अंकित बघेल द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि श्री राजेश जी लिटौरिया द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि हमें अपने इतिहास को याद करते रहना चाहिए स्वतंत्रता मिली है अर्थात परतंत्रता भी थी हमारी वैचारिक निष्क्रियता के कारण हम परतंत्र हुए अतः हमें प्रयास करना चाहिए कि फिर से वह उसे स्थिति उत्पन्न ना हो भारत शुरू से ही विश्व गुरु रहा है उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम सभी जगह भारत का नाम रहा है ।अंग्रेज आए और हमारे गौरव को उन्होंने भुलाया जब हम अपना गौरव खो देते हैं तो हम अपना सब कुछ खो देते हैं अतः हमेशा हमें सत्य पर चलते रहना चाहिए और जो लोग सत्य पर चलते हैं वह निर्भीक होते हैं अतः पुनः हमें इस देश को विश्व गुरु बनाना है । तथा वही श्री धनराज जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि हमें जीवन में तीन काम करना चाहिए पहले हमको पर्यावरण का संरक्षण करना है एवं वृक्षों को बनाए रखें,पानी का उपयोग कम करना है एवं पानी का संचय करें और तीसरा हमको अत्यधिक से अत्यधिक पेड़ लगाने चाहिए तथा पेड़ लगाने के लिए अवसरों को ढूंढना चाहिए जैसे कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पेड़ लगाए, जन्मदिन पर पेड़ लगाए तथा हमें पॉलिथीन हटाओ,पेड़ लगाओ, पानी बचाओ इन तीनों चीजों का पालन अपने जीवन में करना चाहिए अगर हमको भारत को बड़ा बनाना है तो इसके लिए हमें अपने घर में हमेशा स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के साथ-साथ हमेशा स्वदेशी जीवन शैली को अपनाए रखना चाहिए जिससे हमारे भारत देश का आर्थिक विकास हो सके तथा हमें नागरिक अनुशासन का पालन करना चाहिए ,राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करना चाहिए । रंगमंचीय कार्यक्रम के अंतर्गत भैया बहिनों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण , नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिन्होंने उपस्थित अतिथियों अभिभावकों एवं भैया बहिनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन बहिन कर्णिका गुप्ता एवं बहिन आकांक्षा जोशी द्वारा किया गया और अंत में श्री राम गोपाल जी शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया इस 79वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त विधालय परिवार उपस्थित रहा।

Comments