KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम चेतन दास सुखानी
दतिया 15 अगस्त 2025/ आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन दतिया स्थित परेड़ ग्राउण्ड में किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना के मुख्य आतिथ्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। श्री कंषाना द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं परेड की सलामी ली। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री कंषाना द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देश की एकता, अखंडता एवं बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बदलते दौर में देश आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करते हुए मध्यप्रदेश भी विकास के पथ पर अग्रसर होकर नया आयाम लिख रहा है। उन्हांेने कहा कि आज भारत की सेना किसी से कम नहीं है। भारत के सैनिकों की वीरता हमनें ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हाल ही में देखी है। हमारी सेना ने प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में दुश्मनों के अनेकों अवसरों पर छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए सभी से मिलकर कार्य करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री कंषाना द्वारा मीसाबंदियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों का फूल माला, शॉल, श्रीफल से सम्मान किया।
जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का हुआ सीधा प्रसारण
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाल परेड मैदान में ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली। उन्होंने प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। जिसका एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण पुलिस परेड़ ग्राउण्ड दतिया में किया गया। दतिया जिले को विकास की नई गति प्रदान करने में किए गए कार्यो एवं जन कल्याण में चलाई जा रही शासकीय योजनाओ ंका बधाई संदेश के माध्यम से प्रभारी मंत्री द्वारा वाचन किया गया।
बैण्ड के साथ हुआ आकर्षक मार्च पास्ट
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हर्ष फायर के साथ पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय गान की धुन का आयोजन हुआ। इसके पश्चात् परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी एवं टूआईसी सूबेदार श्री नईम खान के नेतृत्व में परेड का आयोजन हुआ। जिसमें 29वीं वटालियन दतिया प्लाटून कमाण्डर श्री नीरज गौतम, जिला पुलिस बल क्रमांक एक प्लाटून कमाण्डर श्री अजान सिंह राजपूत, जिला पुलिस बल क्रमांक 2 महिला प्लाटून कमाण्डर श्रीमती कृष्णा शर्मा, जिला होमगार्ड प्लाटून कमाण्डर श्री शिवराज सिंह बघेल, एनसीसी सीनियर प्लाटून कमाण्डर श्री मनीष कुमार कुशवाहा, एनसीसी जूनियर प्लाटून कमाण्डर श्री युवराज सिंह चौहान, जिला स्काउड दल प्लाटून कमाण्डर श्री आयुष अहिरवार, जिला गाईड दल प्लाटून कमाण्डर कुमारी रक्षा शाक्य, एमएलबी स्कूल प्लाटून कमाण्डर कुमारी भूमि विश्वकर्मा, शौर्या दल प्लाटून कमाण्डर कु. मुस्कान राजा परमार एवं उनके दलों द्वारा माार्च पास्ट कर क्रम अनुसार मुख्य अतिथि को परेड की सलामी दी गई।
निर्णायक दल द्वारा शस्त्रधारी परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 29वीं वटालियन दतिया को प्रथम पुरस्कार, जिला महिला पुलिस बल को द्धितीय पुरस्कार एवं जिला पुलिस बल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार गैर-शस्त्रधारी दल में एनसीसी सीनियर पीजी कॉलेज को प्रथम, एनसीसी जूनियर को द्धितीय एवं जिला स्काउण्ड दल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन दतिया शहर के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। अशासकीय महामाया पब्लिक स्कूल दतिया, शासकीय एमएलबी स्कूल दतिया, शासकीय केन्द्रीय विधालय दतिया, अशासकीय रास-जेबी पब्लिक स्कूल दतिया के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं शहीदों के बलिदान पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। निर्णायक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति के आधार पर प्रथम पुरस्कार अशासकीय माहामाया पब्लिक स्कूल, द्धितीय पुरस्कार अशासकीय रास-जेबी पब्लिक स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार शासकीय एमएलबी गर्ल्स स्कूल को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया श्री अक्षय कुमार तेम्रवाल, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, संयुक्त कलेक्टर श्री नीरज शर्मा, श्री ऋषि कुमार सिंघई सहित अन्य जिला अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी, स्कूली छात्र-छात्रायें व आमजन उर्पिस्थत रहे।
न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय पर कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
दतिया 15 अगस्त 2025/ आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय दतिया पर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षय कुमार तेम्रवाल, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, संयुक्त कलेक्टर श्री नीरज शर्मा, श्री ऋषि कुमार सिंघई सहित अन्य जिला अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिले मंे समस्त शासकीय कार्योलयों पर भी कार्यालया प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष भोज का हुआ आयोजन
कलेक्टर सहित अन्य जिला अधिकारी हुए शामिल
दतिया 15 अगस्त 2025/ परंपरा अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह में शासकीय स्कूलों में विशेष भोज का आयोजन किया जाता है। जिले के किसी एक शासकीय स्कूल में समस्त अधिकारीगण सम्मिलित होकर स्कूल के छात्र-छात्राओं के भोजन आंनद प्राप्त करते है। इसीक्रम में आज कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय दतिया गिर्द पहंुचकर बच्चों के संवाद किया। उन्होंने स्कूल में स्थापित देश के महापुरूषों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर नम्न किया। साथ ही स्वतंत्रता की गाथा स्कूली छात्र-छात्रओं को बताई। इस दौरान आपने बच्चों के विशेष भोज भी किया।


Comments
Post a Comment