KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया। थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम सेथरी में बुधवार को दर्दनाक घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार गांव की दो बच्चियां गौरी परिहार (7 वर्ष) और प्रज्ञा परिहार (6 वर्ष) दोपहर करीब 1 बजे घर से खेलने के लिए निकली थीं। देर शाम तक दोनों के घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गए। इसी बीच ग्रामीणों ने सेथरी रोड पर नाले के पास एक बच्ची को पड़ा देखा और तत्काल परिजनों को सूचना दी। बच्ची को इंदरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की आशंका के आधार पर गोताखोरों ने पास स्थित तालाब में खोजबीन की, जहां गौरी का शव बरामद किया गया। वहीं दूसरी बच्ची प्रज्ञा की तलाश अब भी जारी है। खबर लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल सका। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार दीपक यादव, थरेट थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया, नायब तहसीलदार मनोज दिवाकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। थरेट थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।
Comments
Post a Comment