KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी
दतिया कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने किसानों से जुड़े सबसे अहम काम – खाद वितरण – में लापरवाही और अनियमितता पर कठोर कार्रवाई की है। किसानों को समय पर खाद न देना, वितरण के समय समिति बंद रखना, भीड़ और अफरातफरी फैलने देना, और अभद्र व्यवहार जैसे मामलों में कई समिति प्रबंधकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा –
“किसानों की मेहनत और फसल का समय कीमती है। जो अधिकारी या प्रबंधक इस जिम्मेदारी में चूक करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। किसानों के साथ अन्याय किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।”
निम्नलिखित समिति कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई:
खड़ौआ समिति – किसानों से अभद्र व्यवहार और अनियमित वितरण पर निलंबन।
कुदारी समिति – विवाद और भीड़ में अव्यवस्था फैलाने पर निलंबन।
सिंधवारी समिति – मोबाइल निरीक्षण में समिति बंद पाई जाने और समय पर वितरण न होने पर निलंबन।
परसौदागुजर्र समिति – शिकायतों के बाद तत्काल सुधार के लिए नए प्रबंधक की नियुक्ति एवं कैश क्रेडिट की राशि रोकने पर करवाही के सीईओ को निर्देश दिए
सभी समिति प्रबंधकों को चेतावनी —
हर किसान को समय पर और समान रूप से खाद मिले।
किसानों से सम्मानजनक व्यवहार अनिवार्य है।
किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर सीधा निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
कलेक्टर ने सभी समिति प्रबंधकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिदिन समिति खोलकर किसानों को खाद वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
कलेक्टर का यह कदम जिले में खाद वितरण व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी, समयबद्ध और किसानों के हित में बनाए रखने की दिशा में बड़ा संदेश है। प्रशासन ने साफ किया है कि किसानों की जरूरत सर्वोपरि है और किसी भी स्थिति में उनकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Comments
Post a Comment