आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका भर्ती प्रक्रिया : प्रशासन पर फर्जीबाड़ा करने के आरोप।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

फर्जी बीपीएल कार्ड औऱ मूल निवासी लगाकर चयन सूची में पहले नंबर पर अपात्र

दतिया से लेकर भोपाल तक के अधिकारियो की मिलीभगत के आरोप
जनपद सदस्य प्रतिनिधि ने की जाँच की  मांग

दतिया महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती की जा रही है इस समूची भर्ती प्रक्रिया को लेकर महिला आवेदको जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन पर फर्जीबाड़ा करने के आरोप लगाए हैं जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं एडवोकेट छोटू गौतम का कहना है कि प्रशासन द्वारा अपात्र महिला आवेदन को सूची में पहले स्थान पर रखा गया है जिनमें कई आवेदनों की फर्जी बीपीएल कार्ड लगाए 
गए है कई आवेदकों के फर्जी मूल निवासी कागजात लगे  है ऐसे मामलों की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही वार्ड 34 निवासीएम महिला आवेदक मंजू वर्मा को आज ही दावे आपत्तियों के कागजात लगाए जाने का पत्र मिला यह पत्र 22 अगस्त को निकला था जबकि आज ही जिला पंचायत सभागार में बैठक होनी थी 2:30 बजे उन्हें पत्र प्राप्त हुआ जिसके बाद जब वह  आपत्तियों के कागजात लेकर पहुंची तो वह अपने कागजात प्रस्तुत नहीं कर सकी  इसी तरह अन्य कई मामलों में भी भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है।


Comments