एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

 थाना कोतवाली ने बाइक चोरी की घटना का भी किया खुलासा,

 आरोपियों से 02 बिना नंबर की बाइक भी बरामद हुई,

 दतिया थाना कोतवाली प्रभारी उ.नि. यतेन्द्र भदौरिया द्वारा गठित टीम ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।  पुलिस टीम ने मुखबिरों से प्राप्त जानकारी एवं शहर में लगे 50 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज खंगालकर गिरोह की पहचान की।
 घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 18.08.25 को आरोपियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को ATM मशीन पर निशाना बनाकर उसका एटीएम कार्ड चालाकी से चोरी कर लिया था। इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपी रंजीत साहू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
मुख्य आरोपी मोनू राजपूत, जो एक अंतर्राज्यीय गिरोह का सक्रिय सदस्य है, ने अपने साले राहुल रजक (राजपूत) के साथ मिलकर थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 510/25 में जब्त की गई एक अपाचे मोटरसायकल (बिना नंबर) चोरी कर ली थी।
थाना कोतवाली पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए महज 24 घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई अपाचे मोटरसायकल बरामद कर ली।

 *पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि –* 
 वर्ष 2024 में थाना इंदरगढ़ क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर 2 वारदातें की थीं।
 थाना कोतवाली क्षेत्र में 3 वारदातें इसी पैटर्न पर की गई थीं।
     *CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा चुकी है।* आगे भी पूछताछ जारी है, जिससे और घटनाओं का खुलासा संभव है।

 *आरोपियों का विवरण* 
1.मोनू राजपूत पुत्र हरीसिंह राजपूत निवासी ग्राम रिछार थाना उनाव, हाल निवास सिद्धार्थ कॉलोनी, दतिया।
2.राहुल रजक (राजपूत) पुत्र बालकिशन रजक निवासी मरगठ के पास हसारी थाना नाबाबाद, जिला झांसी, हाल निवास सिद्धार्थ कॉलोनी, दतिया।

 *जप्त सामग्री* 
1.एक बिना नंबर की अपाचे मोटरसायकल
2.एक बिना नंबर की होंडा साइन मोटरसायकल
 *सराहनीय भूमिका* 
उ.नि. यतेन्द्र सिंह भदौरिया, उ.नि. अजान सिंह राजपूत, उ.नि. सुधीर शर्मा, उ.नि. वंदना शाक्य, प्र.आर. बृजमोहन उपाध्याय, आर.22 रणजीत सिंह, आर.674 नंदकिशोर, आर.298 रविन्द्र यादव, आर.368 अरविन्द, आर.348 दीपक शुक्ला, आर.778 देवेश शर्मा, आर.698 रविन्द्र यादव, आर.765 आनंद तोमर, आर.गोविंद भदौरिया, आर.वीरेन्द्र ओझा, आर.शुभम, आर. चालक धर्मेन्द्र शर्मा एवं प्र.आर. चालक 177 फिरोज खान की भूमिका सराहनीय रही।

Comments