KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया भाड़ेर ग्राम के हसापुर डेम में नाव पलटने से एक युवक की मौत एक ने तैरकर बचाई जान नौवई गांव से चारा काटकर लौट रहे थे दोनों युवक। गहरे पानी में नाव पलटने से शैलेन्द्र उर्फ सालू कुशवाहा की हुई मौत। घटना के कुछ देर बाद ही मृतक का शव हुआ बरामद। अधिक बारिश होने से हर वर्ष गांव से टूट जाता हैं संपर्क। ग्रामीणों को नाव के सहारे पार करना पड़ता हैं गांव। मौके पर पहुंची भांडेर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के किया सुपर्द।
Comments
Post a Comment