KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
कोलारस रिपोर्टर- शिवनारायण अग्रवाल
शिवपुरी कोलारस के अंतर्गत आने वाले ग्राम लेवा मैं आज दिनांक 27- 8- 2025 बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की भीड़ देखी गई यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना वना रहा कहां जाता है कि किसी भी व्यक्ति को पीलिया रोग हो जाए तो बाबा के नाम का बंध लगाया जाता है फिर ठीक होने पर गणेश चतुर्थी के दिन बाबा का मेला लगता है उस दिन लोग अपना बंध कटवाने बाबा के दरबार में आते हैं बाबा की कृपा अपने भक्तों पर सदा बनी रहती है।
Comments
Post a Comment