दतिया में आजाद समाज पार्टी नेता दामोदर सिंह का बाबाओं पर विवादित बयान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

 KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी 

दतिया। आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर सिंह यादव का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दतिया में अपने कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान उन्होंने धार्मिक बाबाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। दामोदर सिंह ने बिना नाम लिए सद्गुरु शंकराचार्य श्री रामभद्राचार्य जी महाराज पर उनके पुराने कथन "मरे मुल्ला, मुलायम, कांशीराम… जोर से बोलो जय श्रीराम" का हवाला देते हुए कटाक्ष किया।
इसके साथ ही उन्होंने कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य पर भी टिप्पणी करते हुए कार्यकर्ताओं को “बाबाओं के चक्कर में न फंसने” की सलाह दी। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आते ही ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। हाल के दिनों में हिन्दू धार्मिक नेताओं पर विवादित बयान देने वाले नेताओं की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। ऐसे बयानों से सोशल मीडिया पर धार्मिक बहस और राजनीतिक तनातनी तेज हो जाती है। दतिया के इस मामले में भी समर्थक और विरोधी पक्ष आमने-सामने आ सकते है।
दामोदर सिंह का यह बयान राजनीतिक रूप से संवेदनशील माहौल में दिया गया है, जहां धार्मिक भावनाएं सीधे तौर पर राजनीति को प्रभावित करती हैं। सोशल मीडिया पर बयान की वायरलिटी से स्पष्ट है कि धार्मिक नेतृत्व पर की गई टिप्पणी केवल स्थानीय नहीं, बल्कि व्यापक बहस को जन्म देती है। यह घटना दिखाती है कि राजनीतिक माहौल में नेताओं के बयान किस तरह सामाजिक ध्रुवीकरण को हवा दे सकते हैं।

Comments