हाथीखाना सब्जी मंडी में थोक-फुटकर व्यापारियों के बीच टकराव मंडी में हड़ताल।


KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

दतिया  हाथीखाना सब्जी मंडी में थोक-फुटकर व्यापारियों के बीच टकराव, फुटकर विक्रेताओं की हड़ताल,

दतिया। शहर के हाथीखाना स्थित सब्जी मंडी में शनिवार को थोक और फुटकर सब्जी व्यापारियों के बीच विवाद गहराने की स्थिति से व्यवस्था खराब हो गई। जानकारी के अनुसार थोक सब्जी विक्रेताओं ने फुटकर मंडी पर कब्जा करते हुए खुद ही फुटकर सब्जियां बेचना शुरू कर दिया। इससे फुटकर सब्जी व्यापारी महिलाएं विरोध में खड़ी हो गईं, लेकिन थोक व्यापारियों ने उन्हें मंडी में बैठने तक नहीं दिया। मजबूरी में फुटकर विक्रेताओं ने कामकाज ठप कर हड़ताल शुरू कर दी और मंडी के सामने जाम लगा दिया। इससे आम लोगों को भी सब्जी खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ा। फुटकर व्यापारी प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होने सिर्फ निर्देश दिये, व्यवस्था नहीं की। उनके विरोध और शिकायत के बावजूद अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। गौरतलब है कि कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने कुछ दिन पूर्व ही मंडी का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। विवाद बढ़ने से मंडी का माहौल खराब और फुटकर विक्रेता पूरी तरह परेशान हैं। प्रशासन के अधिकारी इस ओर ध्यान दे। जब थोक विक्रेता, फुटकर सब्जी बेचेंगे तो फुटकर वयापारी कैसे सब्जी बेच सकेंगे। जबकि थोक मंडी टीन शेड के अंदर लगती है, वहा से फुटकर सब्जी खरीद कर फुटकर विक्रेता सब्जी मंडी में बेचते है।

Comments