KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी
दतिया : नशा मुक्ति भारत अभियान की 5वीं वर्ष गांठ के अवसर पर रविन्द्र भवन भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत अभियान में विभिन्न प्रकार की नशीले पदार्थो के प्रति जागरूकता संबंधी गतिविधियों को सक्रिय रूप से करने के लिए राज्या स्तर पर विवेकानंद राज्य स्तरीय अवार्ड सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय दतिया में पदस्थ श्री नरेन्द्र् कुमार दुबे जिला समग्र संयोजक को प्रदेश के मुख्यमंत्री मान. श्री मोहन यादव ने पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर मान् श्री नारायण सिंह कुशबाह मंत्री म.प्र. शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांरगजन सशक्तिकरण, श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांरगजन सशक्तिकरण विभाग भोपाल, संयुक्त राज्य् के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे। ज्ञातव्य रहे कि दतिया में नशा मुक्त भारत अभियान श्रीमान कलेक्टक स्वप्निल जी. वानखडे, श्रीमान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय कुमार तेम्रवाल, संयुक्तर कलेक्टर सह प्र. उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांतगजन सशक्तिकरण श्री ऋषि सिंघई के मार्गदर्शन में नशा मुक्तभारत अभियान अंतर्गत दतिया जिले में विभिन्न् प्रकार की गतिविधियां / कार्यक्रम सक्रिय रूप से संचालित किए जा रहे है इन्हीं गतिविधियो / कार्यक्रमों के लिए दतिया जिले को उक्त राज्य् स्तरीय पुरूस्कार प्रदान किया गया । नरेंद्र कुमार दुबे को पुरस्कृत होने पर नशा मुक्ति टीम ने बधाई दी जिनमें विनोद मिश्र, राजेश कतरोलिया, अर्चना जाटव, शैलेंद्र खरे, जयराम पटवा, संजय भार्गव, संजय रावत (खेल विभाग )सुदीप तिवारी, परवेश शर्मा संजय निरंजन, मोहन गर्ग ने बधाई दी।
Comments
Post a Comment