कलेक्टर दंपत्ति ने किया रक्तदान, मानवता और सेवा का दिया संदेश

आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय दतिया के ओम शांति भवन बड़ा बाजार में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह विशेष शिविर राजयोगिनी दीदी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यस्मृति एवं विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर रखा गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े अपनी धर्मपत्नी श्रीमती राधिका वानखड़े के साथ उपस्थित हुए और दोनों ने एक साथ रक्तदान कर समाज को एक गहरी प्रेरणा दी। श्री वानखड़े ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह जीवन बचाने का माध्यम है और समाज के लिए हमारी सच्ची सेवा है। हर व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि "जब भी अवसर मिले, हर कोई रक्तदान अवश्य करे। यह एक ऐसा दान है जो न केवल किसी का जीवन बचाता है, बल्कि हमारे भीतर इंसानियत और भाईचारे की भावना को और मजबूत करता है।" यही मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस विशाल रक्तदान शिविर में यह कार्य करने का अवसर मिला इसलिए मैं सपत्नीक सहित यहां पहुंचा और इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया। श्री वानखड़े ने कहा रक्तदान महादान तो है ही साथ ही इससे आपका स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। इसलिए समय समय पर जब भी मौका मिले आप भी अपनी सहभागिता निभाएँ।

Comments