स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व सैनिको का हुआ सम्मान।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी 

दतिया स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व सैनिको का हुआ सम्मान स्वतंत्रता दिवस सैनिको के अदम्य साहस,शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिलाता है- अभय युवा गहोई सेना दतिया के तत्वाधान मे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में श्रीमाई कृपा निवास कार्यालय पर चर्चित समाजसेवी व युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी के नेतृत्व मे पूर्व सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया तथा जिसमे सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा सभी पूर्व सैनिको ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए जोशीले अनुभवो को साझा किया तथा स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व सैनिक वीरता पदक से सम्मानित से.नि.उप निरीक्षक सीमा सुरक्षा बल मुन्नालाल शर्मा,पूर्व सैनिक C.I.S.F शंकर सिंह यादव, पूर्व सैनिक से.नि.निरीक्षक B.S.F कालीचरण सिरौलिया व पूर्व सैनिक B.S.F शिरोमणि यादव का माल्यार्पण,शाल व श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमे मुख्य रूप से विश्व रिकार्ड धारी जितेन्द्र गुरू मौजूद रहे तथा संबोधित करते हुए समाजसेवी अभय ने कहा कि यह दिन देश के सैनिको के अदम्य साहस,शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिलाता है यह दिन न केवल हमें गर्व से भर देता है बल्कि यह भी याद दिलाता है कि देश की रक्षा के लिए हम सभी को हर तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए व मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा इस अवसर पर शासकीय शिक्षक बादाम कुशवाहा,शिक्षक कमलेश झाँ,ई.के.के जोशी,रामकिशोर,उत्सव गहोई,राज सेठ,निशांत नगरिया, अमन,पियूष रावत आदि उपस्थित रहे !

Comments