झोलाछाप डॉक्टरों पर चला सीएमएचओ का डंड।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी 

दतिया उनाव और भांडेर में झोलाछाप डॉक्टरों पर चल सीएमएचओ का डंडा, बंद कराए क्लीनिक, मचा हड़कंप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीके वर्मा शनिवार को अचानक उनाव और भांडेर पहुंचे। जहां उन्होंने झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक चेक किये। उनाव में डॉ कुशवाहा बिना रजिस्ट्रेशन के इलाज करते मिले। सीएमएचओ ने तत्काल क्लीनिक बंद कराया। इसी तरह भांडेर में डॉ एसके मंडल बिना रजिस्ट्रेशन के इलाज करते पाए गए। सीएमएचओ ने यहां भी क्लीनिक बंद कराया। और झोलाछाप डॉक्टर को कड़ी फटकार लगाई। डॉ वर्मा ने झोलाछाप डॉक्टरों से कहा अगर क्लीनिक संचालित करना है तो पहले रजिस्ट्रेशन कराए। अगर कोई भी बिना कागजों के इलाज करते मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ वर्मा के अचानक कार्रवाई करने से हड़कंप मच गया। कई झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंद कर भाग गए।

Comments