बेटियों का संकल्प नशा मुक्त घरों में ही करेंगे विवाह।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी 

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक अनोखी पहल सामने आई है जिसमें 1अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उनाव में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने स्पष्ट संदेश दिया कि वे ऐसे घरों में शादी नहीं करेंगी जहाँ नशे की बुराई मौजूद होगी। बेटियों ने कहा कि नशा परिवार की खुशियों को छीन लेता है, इसलिए उनका विवाह केवल उन घरों में होगा जो पूरी तरह नशा मुक्त हों। बेटियों के इस संकल्प का सभी ने स्वागत किया और बेटियों की इस पहल को समाज में नशा उन्मूलन की दिशा में बड़ा कदम बताया।कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर शैलेंद्र खरे ने कहा कि नशा न सिर्फ स्वयं को बल्कि परिवार और समाज को खोखला कर देता है यह स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ यह रिश्तो में दरार पैदा कर देता है हमें समझना होगा कि असली ताकत नशे में नहीं बल्कि आत्म नियंत्रण और सकारात्मक सोच में है संस्था प्राचार्य एस.के.गुप्ता कहा कि यदि युवा पीढ़ी इस प्रकार की सोच अपनाए तो समाज में नशे के खिलाफ एक मज़बूत संदेश जाएगा और आने वाली पीढ़ियाँ स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ेंगी। विद्यालय के शिक्षक अभिराम शर्मा द्वारा नशे से होने वाली विभिन्न बीमारियों एवं उनसे प्रभावित होने वाले अंगों के बारे में विस्तृत से बताया कार्यक्रम व्याख्याता संतोष दुबे, अर्चना दींकछित कुलदीप सिंह, मनोज उपाध्यक्ष,रीता गौतम,प्रतिभा झा,प्रगति यादव आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम संचालन विद्यालय के शिक्षक अभिराम शर्मा द्वारा किया गया

Comments