KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
मेले हमारी संस्कृति को जीवटता प्रदान करते है - डॉ नरोत्तम* *मिश्रखिरिया जागीर ने फोड़ी 51 हजार की मटकी
दतिया। मेले एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिताओ के आयोजन से जहां हम जाती बंधनों से ऊपर उठ कर एक साथ खड़े होते है तो वही यह आयोजन हमारी संस्कृति को जीवटता प्रदान करते हैं, ऐसे आयोजनों का होना समाज में आपसी सौहार्द को बढ़ाता है उक्त वात मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने शनिवार को ग्राम निचरौली में आयोजित विशाल मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
शनिवार को दतिया के ग्राम पंचायत निचरोली के ग्राम चक रामसागर में सातवीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सरपंच प्रतिनिधि गौरव यादव ने बताया की विगत छ वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल एवं भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया साथ ही राधा कृष्ण के मनमोहक रासलीला के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे दतिया के विकाश पुरुष पूर्व ग्रह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र यादव प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में धीरू दांगी जिला पंचायत अध्यक्ष दतिया, बृजेश यादव जनपद अध्यक्ष दतिया, उदगुवा मंडल अध्यक्ष हरिराम पाल , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजू त्यागी , पार्षद अनूप यादव , उपेंद्र यादव, दीवान यादव, हेमंत केवट सहित जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सरपंच प्रतिनिधि गौरव यादव ने दिया उन्होंने दतिया सहित ग्राम निचरौली के विकास के लिए डॉ नरोत्तम मिश्र जी का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन युवा भाजपा नेता संघर्ष यादव ने किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों को प्रसाद का वितरण किया गया।
*राधा कृष्ण की रासलीला ने मन मोहा* -
सातवीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता के साथ साथ मथुरा से आए कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं श्री राधा रानी जी की विशेष रास लीला का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कलाकारों के स्वरूप एवं उनकी लीलाओं को देख कर उपस्थित जन आनंद से भर गए।
*खिरिया जागीर की टीम ने फोड़ी मटकी -*
सातवीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता में इस वार आस पास के ग्रामीण क्षेत्र की कुल आठ टीमों ने भाग लिया इसमें खिरिया जागीर,चक रामसागर, गोविंद नगर, खैरा, नींवरी, निचरौली, सतारी एवं दतिया स्टेशन की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सभी टीमों ने जोर आजमाइश की लेकिन आठवें राउंड में खिरिया जागीर के लोगों को मटकी फोड़ने में सफलता मिली। मटकी फोड़ने वाली विजय खिरिया जागीर की टीम को आयोजक गौरव यादव द्वारा 51 हजार की इनाम राशि एवं विजय ट्रॉफी इनाम स्वरूप प्रदान की गई।


Comments
Post a Comment