रास-जेबी स्कूल मे आकर्षक मार्चपास्ट हुआ।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम 

रास-जेबी स्कूल मे हेडवॉय एवं हेडगर्ल का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न आकर्षक मार्चपास्ट हुआ

दतिया । रास-जेबी पब्लिक सकूल झांसी रोड़ दतिया में सत्र 2025.26 के लिए बनाये गए हेडवॉय एवं हेडगर्ल का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधालय के डायरेक्टर श्री राजेष मोर, श्री संतोष गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विधिवत  शुरूआत मॉ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना से की गई। इस दौरान अतिथियों द्वारा हैडवॉय सुमित आडवानी, हैडगर्ल मन्नत आडवानी, स्पोर्टस कैप्टन नागेन्द्र सिंह तोमर, स्पोटर्स वाईस कैप्टन स्नेहा योगी को बैच प्रदान कर सेसे भी पहनाएं गए। ज्ञातव्य है कि विद्यालय में हैडवॉय एवं हैडगर्ल का चयन विगत दिनों निर्वाचन प्रक्रिया के तहत् किया गया था। इसीक्रम में विद्यालय के कलाम हाउस, टेरसा हाउस, रमन हाउस और चावला हाउस के कैप्टन और वाईस कैप्टन, डिसीप्लेन इंचार्ज, सीसीए इंचार्ज और ईको क्लब मैम्बर, असेमबली इंचार्ज नियुक्त किए गए जिन्हें भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक स्कूल बैण्ड़ की धुन पर मार्चपास्ट की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान प्रायमरी के विद्यार्थियांे के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चो को शपथ दिलाई गई। इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी विषेष रूप से मौजूद रहे। 
जिन विद्यार्थियों को हाउस कैप्टन वाईस कैप्टन बनाया गया है उनमें कलाम हाउस की कैप्टन भूमि शर्मा, वाईस कैप्टन दिव्यांषी मौर्य, डिसीप्लेन इंचार्ज श्रेया पुरोहित, सीसीए आषी राहुल, ईको क्लब मैम्बर अनुषका अवस्थी, असेम्बली इंचार्ज तरूण शाक्य, टेरिसा हाउस कैप्टन आयुषी बैरागी, वाईस कैप्टन दीप्ती दांगी, डिसीप्लेन इंचार्ज योगिता गुप्ता, सीसीए इंचार्ज वेदान्तिका शर्मा, ईकोक्लब रिदिमा सक्सैना, असेम्बली इंचार्ज जानवी शर्मा, रमन हाउस कैप्टन अंजली तिवारी, वाईस कैप्टन श्रृष्टी पचौरी, ईको क्लब मैम्बर काजल दांगी, डिसीप्लेन इनचार्ज श्रृष्टि यादव, असेम्बली इंचार्ज विक्रम सिंह गुर्जर, सीसीए इंचार्ज श्रृति दीक्षित और चावला हाउस कैप्टन अंषी श्रीवास्तव, वाईस कैप्टन शुभ भार्गव, इको क्लब मैम्बर अक्षांष रिछारिया, डिसीप्लेन इंचार्ज अनुष्का यादव, असेबली इंचार्ज सौरभ श्रीवास्तव और सीसीए इंचार्ज में नित्या गुप्ता के नाम शामिल है।   
इसी प्रकार कक्षा प्रथम से 5वीं तक के जिन विद्यार्थियो को जूनियर हाउस कैप्टन, वाईस कैप्टन और असेम्बली इंचार्ज बनाया गया है उनमे चावला हाउस के लिए क्रमशः हिमांषी कौरव, धैर्या अर्गल, खुषी मिश्रा, रमन हाउस के लिए अध्या शर्मा, वैदेही शर्मा, माही षिवहरे कलाम हाउस के लिए अभिमन्यु दुबे, नायरा दांगी, कार्तिक शर्मा और टेरसा हाउस के लिए आकंक्षा सोनी, पलक रजक, अनुराग यादव के नाम शामिल है। 
कार्यक्रम में विधालय के कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मोनीटर बैच भी प्रदाय किये गए। 
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री राजेश मोर द्वारा निर्वाचित हैडवॉय, हैडगर्ल सहित सभी मैम्बरों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज आप सभी लोगों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है अब आप लोगों को अपने पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करना है। 
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री नवीन कुमार शर्मा, उपप्राचार्य श्री अतुल जैन, प्रायमरी कोर्डीनेडर अर्चना श्रीवास्तव, सीसीए इन्चांर्ज दिव्या कुकरेजा, अनिल प्रजापति, हरीश विश्वकर्मा, सिद्धांत भट्ट, अंकित कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन कोर्डीनेटर श्रृष्टी चंद्राणी एवं श्री विजय संत द्वारा किया गया।  

Comments