KHABAR AAAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दतिया कोतवाली एफआईआर दर्ज कराने पहुंची अनीता लोहिया।
दतिया:पति प्रमोद लोहिया निवासी एट जिला जालौन के साथ पहुंची महिला। दो दिन पहले फेसबुक पर डाली गई पोस्ट से हुआ था विवाद। आवेदन के बाद पुलिस ने जांच के बाद दिया था कार्यवाही आश्वासन। दो दिन के इंतजार के बाद अनीता लोहिया ने फेसबुक आईडी हेकर करने वाले एवं डॉ नरोत्तम मिश्रा की छवि धूमल करने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment