दतिया कलेक्टर ने पुलिस लाईन पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का लिया जायजा, रिहर्सल का किया अवलोकन ।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर रामलाल गौतम, चेतन दास सुखानी 

दतिया।स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं उपस्थित अधिकारियों को समयसीमा में तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वानखडे एवं पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने मुख्य‌समारोह हेतु आयोजित रिहर्सल का अवलोकन किया। रिहर्सल में परेड, ध्वजारोहण की प्रक्रिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने रिहर्सल में भाग ले रहे दलों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए आवश्यक सुधार संबंधी सुझाव भी दिए। कलेक्टर द्वारा पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, चिकित्सक दल, पर्याप्त वेरीकेटिंग व्यवस्था आदि करने के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गरिमामय एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। निरीक्षण के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments