KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी, रामलाल गौतम
दतिया सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं को स्विफ्ट किए जाने से थोक सब्जी विक्रेताओं मैं सुबह हड़ताल कर दी थी लेकर आज सुबह विवाद गहराता नजर आया। विवाद का मुख्य कारण नवीन मंडी में थोक और फुटकर विक्रेताओं को एक साथ बैठना रहा । दोनों के बीच सामंजस्य बैठाने के लिए आज शनिवार 4 बजे सब्जी मंडी में दतिया अपर कलेक्टर महेंद्र सिंह कवचे, एसडीएम संतोष तिवारी, नगर पालिका सीईओ नागेंद्र सिंह गुर्जर सहित मंडी सब्जी विक्रेताओं के साथ एक बैठक की। इस दौरान एसडीएम संतोष तिवारी ने सभी दुकानदारों को समझाइए दी एवं दुकानदरों का सहयोग करने के साथ उनका सहयोग लेने को लेकर सामंजस्य से बैठाया। जहां मंडी में एसडीएम के द्वारा पानी बिजली शौचालय आदि के प्रबंध करने की बात कही गई वहीं थोक मंडी के पास स्थित एक घूरे पर नगर पालिका द्वारा द्वारा सीसी डलवाकर उसे स्थान पर कुछ एक सब्जी विक्रेताओं को बैठने की बात कही गई जिस पर सहमति एसडीएम के द्वारा नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए गए। वही थोक विक्रेताओं को मंडी के दुकानदार को अपनी हद से ज्यादा बाहर न निकलने की हिदायत दी गई। बैठक को लेकर जब सब्जी मंडी के व्यापारियों से चर्चा की गई तो वह भी संतुष्ट नजर आए।

Comments
Post a Comment