दतिया बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है श्री राधा जन्मोत्सव।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव 
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी 

दतिया मिनी वृंदावन धाम दतिया श्री राधाबल्लभ मंदिर मैं बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है श्री राधा जन्मोत्सव मंदिर से आयोजित चल समारोह जिसमें उपस्थित रहे  विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल जी एवं बड़ी संख्या में गण मन नागरिक उपस्थित रहे मंदिर से चल समारोह आरंभ हुआ जगह-जगह चल समारोह का स्वागत किया गया और ठाकुर जी की छाया प्रति की जगह-जगह लोगों ने जगह आरती की गांधी रोड पर स्थित पीएनबी बैंक के सामने श्री राधाबल्लभ मंदिर से चल समारोह आरंभ हुआ टाउन हॉल होते हुए किला चौक बिहारी जी मार्ग वापस राधाबल्लभ मंदिर पहुंचकर  सभी उपस्थित जनमानस को राधा जन्म महोत्सव की बहुत-बहुत बधाइयां दी।

Comments