राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल उत्सव का शुभारंभ किया गया।

KHABAR AAPTAK NEWS INDIA 
प्रधान संपादक साहिल खान 
ब्यूरो सुनील नगेले 

शिवपुरी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल उत्सव का शुभारंभ किया गया। दिनांक 29.08.2025 को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द का जन्मदिवस देेश भर में राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिये श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स शिवपुरी मे खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में खेल उत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिसमें हॉकी, योगा सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा सभी खेल प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

Comments