KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
रिपोर्टर शुभम चतुर्वेदी
गाँव सतनवाड़ा कलां, जिला शिवपुरी, मध्य प्रदेश ग्वालियर से शिवपुरी हाईवे पर गायों के साथ आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं..
जब कोई गाय दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है तो कोई भी गाय की मदद करने नहीं आता
हिंदू धर्म में गाय को माता कहा जाता है उनके साथ यह कृत्य निंदनीय है एक मुसलमान भाई नाम अकरम शाह है से यह सब देखा नहीं गया इन बे जुवान जानवरों की आवाज बनने की पहल की ओर मीडिया के माध्यम से प्रशासन और लोगों का ध्यान इस ओर खींचने का प्रयास किया जिससे इन जानवरों रक्षा और देख भाल हो सके मीडिया ने अकरम शाह और जानकारी ली तो अकरम शाह ने बताया मैं इस गाय के बच्चे को नहीं देख पा रहा हूं क्यों कि NH3 सतनवाड़ा कलां हाईवे पर पोल स्ट्रीट लाइटें लगी हैं। ये दो महीने से खराब हैं।
गायों के साथ आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। पोल लाइटें जलाकर दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकता है। पर इस ओर किसी का ध्यान नहीं है, अकरम शाह ने लोगों से मदद की अपील की है
Comments
Post a Comment