KHABAR AAPTAK NEWS INDIA
प्रधान संपादक साहिल खान
दतिया ब्यूरो दीपक श्रीवास्तव
रिपोर्टर चेतन दास सुखानी
दतिया"RTO" दफ्तर में सरकारी नियमों की खुली "उड़ान" — निजी कर्मचारी का केक-काटकर "जश्न", जिम्मेदार चुप!* विडिओ हुआ वायरल
दतिया जिले के RTO शासकीय कार्यालय में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर, खुलेआम "ऑफिस को पार्टी हॉल" बना दिया गया। स्वाति पाठक( DPO) ने निजी कर्मचारी संतोष अहिरवार (निवासी ग्राम झड़िया) का केक काटकर जन्मदिन धूमधाम से मनाया। यह सब सरकारी दफ्तर के भीतर और कार्यालय समय में हुआ — यानी सरकारी कामकाज ठप, नियम हवा!
सूत्रों के मुताबिक, सरकारी परिसरों में निजी व्यक्तियों के ऐसे आयोजनों पर सख्त पाबंदी है, लेकिन यहां तो मानो ‘नियम तोड़ो, मस्ती करो’ का लाइसेंस मिल गया हो।इस घटना ने जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली,अनुशासन और जवाबदेही पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह भी है — *क्या RTO दफ्तर का काम जनता की सेवा है या निजी पार्टियों का अड्डा बनाना?
Comments
Post a Comment